– कलश यात्रा के साथ रामलीला शुभारंभ
बागेश्वर। श्री आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से खौलसीर रीठागाड़ क्षेत्र में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला का शुभारंभ 30 अक्टूबर को कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया। कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने कुमाऊं के पारम्परिक परिधान पिछौड़ ओढ़कर गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली।

रामलीला मंचन में राम का किरदार मनीष बिष्ट, लक्ष्मण का चंद्रशेखर पांडे, दशरथ का ललित भट्ट, द्वारपाल का बिट्टू , विश्वामित्र का लोहनी, वशिष्ठ का राजू, ताडि़का का शेखर बिष्ट, मारीच का प्रदीप बिष्ट, सुबाहु का बिट्टू, अहिल्या का मोहित पांडे, जनक का आशीष जोशी, जनक मंत्री का पंकज, सीता का प्रीति भट्ट, सीता सखियों का नीतू, चंद्रा, गौरा का तनीशा भट्ट, नटी का तनीशा भट्ट, सूत्रधार का नीलू, विष्णु का मनीष बिष्ट, लक्ष्मी का प्रीति भट्ट, शिवजी का शेखर बिष्ट, पार्वती का गिरीश पांडे देवगण- मुनिगण का त्रिलोक बिष्ट, महेश भट्ट, नारद का त्रिलोक बिष्ट, राक्षस का योगेश जोशी, ललित भट्ट, रावण दूत का पंकज व बिट्टू, दशरथ का शेखर बिष्ट, दशरथ मंत्री का बिट्टू, जनक का आशीष जोशी, वशिष्ठ का चंदू, श्रृंगी मुनि का लोहनी, दशरथ रानियों का गिरीश, बसंत भट्ट व मोहित, जनक मंत्री का बिट्टू, सुनैना का बसंत भट्ट, रावण का ललित भट्ट, कुंभकर्ण का हेमन्त सिंह बिष्ट और विभीषण का किरदार आशीष जोशी निभा रहे हैं।
श्री आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग आ रहे हैं और रामलीला मंचन का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।

