Report ring Desk
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने का फैसला लिया है। राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का 3 किलोमीटर का रास्ता राजपथ है। राजपथ पर हर साल गणतंत्र दिवस पर परेड निकाली जाती है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 सितम्बर को इसका उद््घाटन करेंगे। इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ के दोनों ओर के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं। अब केन्द्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलने का फैसला लिया है।
एक न्यूज एजेंसी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस मामले को लेकर आज नई दिल्ली म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में नाम बदलने के प्रस्ताव का फैसला हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन की पूरी सड़क और क्षेत्र को ‘कर्तव्यपथ’ के नाम से जाना जाएगा। यह तीसरी बार होगा जब राजपथ का नाम बदला जाएगा। ब्रिटिश शासन में इस सड़क का नाम किंग्सवे हुआ करता था। आजादी के बाद इसका नाम बदलकर राजपथ कर दिया गया था, जो किंग्सवे का हिन्दी अनुवाद है।