Rainfall landslide in kumaon region

जरूरी सूचना, आफ़त की बारिश में ध्यान दें..

खबर शेयर करें

Report Ring News

हल्द्वानी। उत्तराखंड में तीन दिन की भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। तराई से लेकर पहाड़ तक भारी नुकसान हुआ है। प्रदेशभर में पिछले तीन दिनों में 46 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मौसम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। सड़कें बंद होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। कई लोग रास्ते में भी फंसे हैं। सड़कों को खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जानिए सड़कों का हाल।  रिपोर्ट रिंग के जरिए यह सूचना सभी तक पहुंचाएं…

कुमाऊं के बारे में सूचना

ज़िला नैनीताल

– नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

2- भवाली में फंसे हुये पर्यटक/यात्री भीमताल से होते हुए वाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

3- गेठिया में फंसे हुए यात्री/ पर्यटक बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

 नैनीताल ज़िले में पूर्णरूप से बाधित मार्ग।

1- नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग बह जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित है।

2- रामनगर से गार्जिया-अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।

3- भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलबा आने की वजह से बंद है।

4- हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बड़ा हिस्सा गौला नदी में बहने से अवरूद्ध है।

5- काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण बाधित है।

6- भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलबा आने से अवरूद्ध है।

7- नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलबा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की ओर मार्ग बंद हो गया है।

8- खैरना से बेतालघाट मार्ग भी अवरूद्व है।

ज़िला अल्मोड़ा

 

अल्मोड़ा ज़िले के ये मोटर मार्ग हैं, जो बंद हैं, जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वल्मरा- तल्ली चनोली मोटर मार्ग

तराड़ी- तया मोटर मार्ग

थल मनराल से ध्याड़ी मोटर मार्ग

पैसिया गल्ला गढ़कोट मोटर मार्ग

वल्मरा गुदलेख मोटर मार्ग

द्वाराहाट से भगतोला मोटर मार्ग

चिमटाखाल-भवनखाल- भतरौंजखान मोटर मार्ग

काफलीखान-भनोली-सिमलखेत मोटर मार्ग

सुवाखान-चलनीछीना दुबरौला मोटर मार्ग

कोसी-कौसानी मोटर मार्ग

खेती- जटेश्वर मोटर मार्ग

खैरना- रानीखेत मोटर मार्ग

अल्मोड़ा- सेराघाट मोटर मार्ग

घाट- पनार मोटर मार्ग

वसूलीसेरा- डोटियालगांव मोटर मार्ग

चौबटिया-कुनलखेत मोटर मार्ग

स्यालदे- देघाट मोटर मार्ग

बरमिण्डा- मानिला-चमकना क्वैरला मोटर मार्ग

मरचूला-सराइखेत-बजरौ सतपुली- पोखनी मोटर मार्ग

पेठशाल से बवनस्वाल कपकोट मोटर मार्ग

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top