अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार से भारी मालवाहक वाहनों के लिए सुबह दो घंटे खुला रहेगा। इससे मालवाहक वाहनों को थोड़ी राहत मिलेगी। आठ बजे बाद एनएच भारी मालवाहक वाहनों के लिए बंद हो जाएगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। क्ïवारब में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 विस्तार (नया 109) के किमी 56 क्ïवारब में भू स्खलन जोन हिल साइड में अनुबंधित फर्म की ओर से रात के समय कार्य कराया जा रहा है।
एनएच पर भारी वाहनों (माल वाहक) के आवागन की अनुमति देने के संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष और ट्रांसपोर्ट यूनियन ने जिला अधिकारी से अनुरोध किया था। जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 109 किमी 56 पर भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन के लिए प्रात: 6 से 8 बजे तक केवल दो घंटे के लिए खोलने की अनुमति दे दी है। आदेश के मुताबिक निर्धारित समयावधि के बाद भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।


Leave a Comment