देहरादून। शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एएचटीयू और कोतवाली कैंट पुलिस ने खुलासा किया है। ज्वाइंट एक्शन में चकराता रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की। यहां स्पा संचालक समेत 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने 8 महिलाओं को मौके से रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया।
एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली कि चकराता रोड स्थित एक स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। सूचना पर एसएसपी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को एक्शन के निर्देश दिए। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली कैंट की संयुक्त टीम ने चकराता रोड स्थित स्पा एंड सैलून सेंटर में छापेमारी की ।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में 2 पुरुष व 2 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। उनके पास से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
पुलिस का कहना है कि अनुज सिंह पिछले कुछ समय से स्पा सेंटर संचालित कर रहा था। जहां वह जस्ट डायल और फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था। स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के नाम अतिरिक्त पैसे लेकर युवतियों से अनैतिक देह व्यापार करवाता था।


Leave a Comment