Report Ring News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोलेनाथ की नगरी काशी पहुंचे हैं। जहां वह 700 करोड़ की लागत से बने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर रहे हैं। हालांकि अभी इस धाम के पहले चरण की ही शुरुआत हो रही है। क्योंकि कुछ ही दिन के बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी, ऐसे में पीएम का दौरा चुनावी दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
बताया जाता है कि मोदी ने 2019 में इस मंदिर को भव्य रूप दिलाने का वादा किया था, ताकि काशी की सुंदरता में चार चाँद लगाए जा सकें। हालांकि इस धाम के निर्माण में स्थानीय स्तर पर विरोध और बाधाओं का सामना करना पड़ा। इसके साथ यह आलोचना भी हुई कि कुछ पुराने भवनों को तोड़कर फिर से नए भवन तैयार किए गए। हालांकि अब जो तस्वीरें और वीडियो देखने में आए हैं, वे बेहद सुंदर लग रहे हैं। एक तरह से यूपी चुनाव में इससे भाजपा को बूस्ट भी मिल सकता है।
मोदी ने किया ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि काशी पहुंचकर अभिभूत हूं। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इससे पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।