रजत जयंती उत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार की तैयारियां जोरों पर
देहरादून। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती उत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को करोड़ों रुपए की सौगात देने जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का उदï्घाटन व लोकार्पण की तैयारी की जा रही है।
राज्य स्थापना का रजत जयंती उत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार की तैयारियां जोरों पर है। देहरादून के एफआरआई मैदान में राज्य स्थापना दिवस के दिन यानी 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को नया तोहफा दे सकते हैं। वहीं करीब 10 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने की उम्मीद की जा रही है। इसके लिए नियोजन विभाग विभिन्न विभागों की उन योजनाओं की समीक्षा कर रहा है, जिनका प्रधानमंत्री लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
सचिव मुख्यमंत्री व गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय का कहना है कि राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।







Leave a Comment