panchayat

अल्मोड़ा की ग्राम पंचायतों में उप निर्वाचन की तैयारियां शुरू, इस दिन होगा मतदान

खबर शेयर करें

Report ring Desk

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के 581 ग्राम पंचायतों में उप निवार्चन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला प्रशासन की ओर से 581 ग्राम पंचायतों में 1037, प्रधान ग्राम पंचायत 42 एवं क्षेत्र पंचायत के 01 प्रादेशिक निर्वाचन के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन समय सारणी जारी कर दी गई है।

मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड देहरादून की अधिसूचना 8 जून 2022 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 13 एवं 14 जून 2022 को नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने, 15 जून को नाम निर्देश पत्रों की जॉच,16 जून को नाम वापसी, 17 जून को निर्वाचन प्रतीक आंवटन, 27 जून पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान एवं 29 जून को मतगणना की जायेगी।

इन विकासखण्डों की ग्राम पंचायतों में होना है चुनाव

– विकासखण्ड हवालबाग की ग्राम पंचायत महतगांव, केस्ता, सैंज, बिन्तोला, पाखडा,
– विकासखण्ड धौलादेवी के ग्राम पंचायत रौल, मलाड, आरा सल्पड़
– विकासखण्ड भैसियाछाना के ग्राम पंचायत कुमोली
– विकासखण्ड ताकुला के ग्राम पंचायत पोखरी, भैसडग़ॉव
– विकासखण्ड ताड़ीखेत के ग्राम पंचायत खडख़ेत, डढूली, पस्तौडावार, हडोली, सलोनी, पालीनदुली, सुनियाकोट
– विकासखण्ड सल्ट की ग्राम पंचायत जालीखान, पनुवाद्योखन, ड्यौना,
– विकासखण्ड स्याल्दे की ग्राम पंचायत गुदलेख, तल्ला भाकुड़ा, खाल्यों
– विकासखण्ड द्वाराहाट की ग्राम पंचायत उभ्याड़ी, डढोली, काण्डे, दलमोटी, सिमोली, रियूनी(नैनी), पिनोली
– विकासखण्ड चौखुटिया के ग्राम पंचायत माडकूबाखल, बोहरागॉव, उडलीखान, कबडोली, जैंठा
– विकासखण्ड भिकियासैंण के खरक, पड्यूला, बम्योली, निगराली,
– विकासखण्ड लमगड़ा के क्वेटा, बचकाण्डे

इसके अलावा विकासखण्ड ताकुला के 16-बजेल में सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पद पर निर्वाचन होना है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top