अब सितम्बर तक मिलेगा लाभ
Report ring Desk
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 महीने के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। अब 30 सितंबर 2022 तक पीएम अन्न योजना को बढ़ा दिया गया है। 31 मार्च को इसकी समयसीमा खत्म हो रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को छह महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया। इस योजना का उद्देश्य देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों की मदद करना है। मार्च 2020 में शुरू की गई इस योजना को बाद में मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया था। पीएम मोदी ने कहा कि भारतवर्ष का सामथ्र्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे। केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर महीने 5 किलो अनाज मुफ्त देती है। अतिरिक्त मुफ्त अनाज एनएफएसए के तहत प्रदान किए गए सामान्य कोटे से अधिक है, जो अत्यधिक रियायती दर पर 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम है।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन प्रदान करती है। मार्च 2020 में पहले लॉकडाउन की घोषणा के दौरान सरकार पीएम गरीब कल्याण योजना लेकर आई थी, जिसके तहत गरीबों के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई थी।