लोकप्रिय हास्य कलाकार और अभिनेता राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में बुधवार सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पडऩे के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह तभी से वेंटिलेटर पर थे। राजू श्रीवास्तव की 10 अगस्त को ही एंजियोप्लास्टी हुई थी। वह तभी से बेहोश थे। उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने पिछले सप्ताह बताया था कि उनके भाई धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, लेकिन वह अभी भी बेहोश हैं। मालूम हो कि राजू श्रीवास्तव को जिम के दौरान दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसम्बर 1963 में कानपुर में हुआ था। कानपुर की गलियों ने निकलकर मायानगरी तक का सफर तय करने वाले राजू भैया ने अपने टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया है। राजू श्रीवास्तव के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव मशहूर कवि थे। वह बलाई काका के नाम से कविता करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि बचपन में उनको कविता सुनाने के लिए कहा जाता था, तो वह बर्थडे में जाकर कविताएं सुनाते थे।