Report ring Desk
नई दिल्ली। पॉच राज्यों की चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को होगा। उत्तराखण्ड में 14 फरवरी को एक ही चुरण में मतदान होगा। सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित की गई। चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही इन पांचों राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है।
उत्तराखण्ड, गोवा और पंजाब में 14 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा। मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे। जबकि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहला चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। 20 फरवरी को तीसरे चरण का चुनाव होगा। 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा। छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को चुनाव होंगे। आखरी चरण का मतदान 7 मार्च को कराए जाएंगे। 10 मार्च को सभी राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में 18.3 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने का विकल्प भी दिया जाएगा।