उत्तरकाशी । पीएम नरेंद्र मोदी का आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री आज गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में दर्शन के लिए आ रहे हैं। वह यहां मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा करेंगे । प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए लोग शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं।
यह भी पढ़ें: गोविंदघाट में पुल पर गिरी चट्टान, पुल टूटकर अलकनंदा में समाया
मुखबा में दर्शन के बाद पीएम मोदी हर्षिल में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। हर्षिल और मुखबा दौरे के दौरान प्रधानमंत्री भेड़ के ऊन से बने विशेष कोट और पहाड़ी टोपी पहने नजर आएंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे से शीतकालीन पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद जताई जा रही है।


