नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बात की। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल में हाल ही में हुई दुखद जनहानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की और पड़ोसी देश में शांति और स्थिरता बहाल करने में भारत के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस चुनौतीपूर्ण समय में नेपाल के साथ खड़े रहने की भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई और 19 सितंबर को पडऩे वाले नेपाल के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्की और नेपाल की जनता को हार्दिक बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री श्रीमती सुशीला कार्की के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। हाल ही में हुई दुखद जनहानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की। साथ हीए मैंने उन्हें और नेपाल की जनता को कल उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।







Leave a Comment