Report ring desk
हल्द्वानी। मेर फिजियोथेरेपी एंड पेन रिलीफ सेंटर के संचालक फिजियोथेरेपिस्ट दीपक मेर को लाकडाउन के दौरान गम्भीर बीमारियों से ग्रसित जरूरतमंद मरीजों की घर जाकर फिजियोथेरेपी की सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें एचएन इण्टर कालेज के सेवानिवृत्त शिक्षक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बिपिन चन्द्र पाण्डे ने दिया।
दीपक ने बताया कि विगत कई वर्षों से वह सेंटर पर आने वाले जरूरतमंद गरीब बेसहारा लोगों को मुफ्त में फिजियोथेरेपी व एक्सरसाइज कराते हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने जरूरतमंद गरीब बेसहारा लोगों की सेवा की। उनके इस काम के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बिपिन चन्द्र पाण्डे ने उन्हें ट्राफी देकर सम्मानित किया और आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा भविष्य में भी गरीब लोगों को मुफ्त में फिजियोथेरेपी की सेवा जारी रहेगी।