Report Ring News, Delhi
देश में महंगाई ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। पेट्रोल-डीजल को ही लें तो हर दिन इनके दामों में इजाफा हो रहा है। हालत यह है कि रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गयीं। जिसके कारण अन्य चीज़ें भी महंगी हो रही हैं।
रविवार के दिन राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 105.84 रूपये रही, जबकि डीजल के दाम 94.57 तक पहुंच गए।
वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत रिकार्ड 111.77 रूपये बतायी जाती हैं ,जबकि डीजल की कीमत भी शतक पार कर 102.52 रूपये प्रति लीटर हो चुकी है ।
इस बीच देश के अधिकांश इलाकों में तेल की कीमतें 100 रूपये प्रति लीटर से ज्यादा हो चुकी हैं और दस से अधिक राज्यों में प्रति लीटर डीजल की कीमत भी 100 रूपये के रिकार्ड लेवल को पार कर चुकी है।
यहां बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें जारी उछाल का भारत में सीधा असर देखा जा रहा है। प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।