Uttarakhand DIPR

थिकलना-जौलाबांज बदहाल सड़क की अनदेखी से लोग परेशान, सरकार से फिर लगाई गुहार

खबर शेयर करें

Report ring Desk

अल्मोड़ा। थिकलना-जौलाबांज सड़क मार्ग की अनदेखी से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। इस सड़क मार्ग का पक्ïका न हो पाने के कारण आए दिन क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर उन लोगों को ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जो लोग बीमार हैं या बुजुर्ग हैं। इस सड़क में बड़े बड़े-गड्ढे होने और बरसात के दिनों में कीचड़ भरने के कारण इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। इस कारण इस मार्ग पर वाहन चालक अब डर डर से वाहन चलाने को मजबूर हैं। अब एक सप्ताह पहले ही थिकलना के नायल गांव में आधी रात को एक गर्भवती महिला को जिन दिक्ïकतों का सामना करना पड़ा था उससे पूरे इलाके के लोगों को झकझोर दिया है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार इस मार्ग को ठीक करने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन इस मोटर मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

negi

इस घटना से आहत होकर क्षेत्र के लोगों ने एक बार फिर से इस मोटर मार्ग को पक्ïका करने की मांग तेज कर दी है। रीठागाडी दगडिय़ों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने इस मामल को मुख्यमंत्री के संज्ञान मे लाते हुए उन्हें इस मार्ग को सही करने के लिए फिर से गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में नेगी ने कहा कि नायल गांव की गर्भवती महिला को इस मार्ग के न होने के कारण आधी रात को जिन मुसीबतों का सामना करना पड़ा वह झकझोर देने वाली घटना है। यही नहीं इससे पूर्व पतलचौरा की एक गर्भवती के साथ भी ऐसी ही घटना हो चुकी है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि थिकलना-जौलाबाज मोटर मार्ग ठीक ठाक बन जाता तो इसका सीधा फायदा दर्जनों गांवों को मिलता। क्योंकि 5 किमी के इस मार्ग के ठीक होने से यह मोटर मार्ग इन गांवो को सीधे निकटवती बाजारों, जनपद मुख्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक और जागेश्वर धाम धार्मिक स्थल से जोड़ता है। लेकिन इस मार्ग के जीर्ण-क्षीर्ण हालात की वजह से यहां के दर्जनों गांवों की आबादी को आए दिन अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामनाा करना पड़ रहा है। रीठागाडी दगडिय़ों संघर्ष समिति और क्षेत्र के लोगों ने जल्द से जल्द इस मोटर मार्ग को सही करने की गुहार सरकार से लगाई है।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top