Uttarakhand DIPR
MasksSaveLives e1617942395988

मंडी में बिना मास्क आने पर देना पड़ेगा जुर्माना

खबर शेयर करें

Report Ring Desk

हल्द्वानी । बरेली रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में आज से बिना मास्क घूमते दिखाई देने पर जुर्माना देना पड़ेगा। मंडी के आढ़ती या कारोबारी को जुर्माने के तौर पर एक हजार रुपये व मंडी से बाहर के हैं तो दो सौ रुपये देने पड़ेंगे।

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंडी समिति ने मुनादी करानी शुरू कर दी है। आढ़तियों, कारोबारियों और आम जनता को हिदायत दी जा रही है कि वे भीड़ न लगाएं। सभी को मास्क पहनने को कहा जा रहा है।

कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए समिति ने एक बार फिर जुर्माने की व्यवस्था लागू करने का मन बनाया है। मास्क न पहनने पर शुक्रवार से जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए मंडी परिसर में अलग.अलग जगहों पर समिति की टीमें निगरानी करेंगी।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top