नई दिल्ली। रूस की अंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय गवर्नर ने बताया है कि कुछ देर पहले विमान का एयर टै्रफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था। हादसे में विमान में सवार सभी यात्री के मारे जाने की आशंका है। रूसी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस-चीन सीमा पर लापता हुआ रूसी विमान कै्रश हो गया है उसमें 49 सवार थे। रिपोर्ट के अनुसार विमान में कै्रश होकर आग लग गई।
रूसी यात्री विमान चीन की सीमा से लगे देश के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उड़ान के बीच में ही हवाई यातायात नियंत्रकों का विमान से संपर्क टूट जाने के कुछ ही मिनटों बाद बचावकर्मियों को विमान के जलते हुए धड़ के कुछ हिस्से मिले। स्थानीय आपात स्थिति मंत्रालय ने कहा कि साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइन द्वारा संचालित एएन-24 विमान अपने गंतव्य अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर के पास पहुँचते समय रडार से गायब हो गया। रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार टिंडा हवाई अड्डे पर शुरुआती लैंडिंग असफल होने के बाद विमान दूसरी बार उतरने के प्रयास में लापता हो गया। क्षेत्रीय गवर्नर वसीली ओरलोव ने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विमान में पाँच बच्चों सहित 43 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे। ओरलोव ने टेलीग्राम पर लिखा, विमान की खोज के लिए सभी आवश्यक बल और संसाधन तैनात कर दिए गए हैं।


Leave a Comment