उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे पर यात्रियों की बस गंगनानी के पास 20 मीटर गहरी खाई में गिरकर पेड़ पर जा अटकी। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई । मृतकों में एक महिला हल्द्वानी की है। हादसे में चालक समेत पांच लोगों की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि बस में 29 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी लौट रही थी। गंगनानी के पास 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को खाई से निकाला गया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि दीपा ( 55 ) निवासी हल्दूचौड़, हल्द्वानी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य महिलाओं ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बस चालक विजय कुमार के अलावा लीलाधर पांडे, रमेश चंद्र तिवारी, उनकी पत्नी गीता और दीपा पांगती (सभी निवासी हल्द्वानी ) को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
![गंगोत्री हाईवे पर यात्रियों की बस खाई में गिरी, हल्द्वानी की महिला की मौत 5 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![गंगोत्री हाईवे पर यात्रियों की बस खाई में गिरी, हल्द्वानी की महिला की मौत 6 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)