Uttarakhand DIPR
Govind ballabh jpg

खूंट में बड़ी धूमधाम से मनाई गई पंडित गोविन्द वल्लभ पंत की जयंती

अल्मोड़ा। प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व गृहमंत्री व भारत रत्न पंडित श्री गोविन्द वल्लभ पंत की 137वीं जयंती उनकी जन्मस्थली खूंट में बड़ी धूम धाम से मनाई गई। केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा ने पंडित गोविन्द वल्लभ पंत की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, एसएसपी देवेंन्द्र पींचा, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने भी पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पंडित पंत को याद करते हुए कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि पंडित पंत ने बहुत सारी कठिनाइयों के बावजूद अपने प्रयास से इस पहाड़ी इलाके का पूरे देश-दुनिया में गौरव बढ़ाया। उनकी जन्म जयंती के शुभ अवसर पर हम लोग उनका अभिनन्दन करते हैं।
टम्टा ने कहा विकसित भारत का 2047 जो संकल्प है, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जो इच्छा थी कि भारत विश्व गुरु बने और भारत का प्रभाव पूरी दुनिया में हो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम इस काम को कर रहे हैं। इस दौरान यहां वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया। कार्यक्रमक में विभिन्ïन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों एवं लोक कलाकारों ने भाग लिया।

Govind ballabh Rutag

खूंट में पहला स्मार्ट विलेज सेंटर का उदघाटन

सडक़ परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के खूँट गाँव में राज्य के पहले रूटैग स्मार्ट विलेज सेंटर (RSVC) का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन ग्रामीण भारत में ऐसे केंद्र स्थापित करने के राष्ट्रीय प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है। जहाँ आइआइटी रुडक़ी प्रौद्योगिकी तैनाती के लिए राष्ट्रीय नोडल हब के रूप में कार्य कर रहा है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दूरदर्शी नेता एवं ग्रामीण विकास के पक्षधर भारत रत्न श्री गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर नीर हिमालयन संस्थान के सहयोग से शुरू किया गया रूटैग स्मार्ट विलेज सेंटर (आरएसवीसी) प्रौद्योगिकी तक पहुँच में सुधार, स्थानीय विनिर्माण का समर्थन एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देकर ग्रामीण समुदायों को बदलने का वादा करता है।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top