Report ring Desk
नई दिल्ली। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी के मार्गदर्शन में पहली बार सीएसयू द्वारा आयोजित संस्कृत ऑनलाइन ओलम्पियाड् (गेम) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संस्कृत छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया।
कुलपति ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए उन प्रतिभागियों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इसमें भाग ले कर संस्कृत के यश की श्रीवृद्धि की। साथ ही इसके आयोजकों तथा संस्कृत के लिए समर्पित लिटिल गु्रन के प्रति भी आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में मानवी श्रीमद् दयानन्द कन्या गुरुकुल, चोटी पुरा उत्तर प्रदेश, मोहित सिंह अधिकारी, जीआईसी गंगानगर मोतियापाथर अल्मोड़ा उत्तराखण्ड तथा सलोनी सुनील गौतम श्रीमद् दयानन्द कन्या गुरुकुल एचोटीपुरा को प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता रहे। इसके अलावा विविध श्रेणियों में त्रिपुरा, उड़ीसा, राजस्थान राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर पुरस्कार के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया और संस्कृत को तकनीक के माध्यम से अपने ज्ञान गंगा को प्रभावित किया।