Report Ring Desk
लालकुआं। ट्रक व छोटा हाथी की भिड़ंत में छोटा हाथी चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी जिसके बात से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद व्यापारिक प्रतिष्ठान बृस्पतिवार को शोक स्वरूप कुछ समय के लिए बंद रहे।
पुलिस के अनुसार रंजीत शर्मा 26 पुत्र संजीव शर्मा निवासी वार्ड नंबर तीन बुधवार देर शाम छोटा हाथी से किच्छा से लालकुआं लौट रहा था। मुक्तिधाम के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी क्षेत्रवासियों के आधे घंटे की मशक्कत के बाद घायल रंजीत को वाहन से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी एक निजी अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान रंजीत की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक के तीन बच्वे है।