Report ring desk
हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज के पीछे दोनहरिया के पास बाइक व बुलेट की आमने.सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। जबकि बागेश्वर कोतवाल का बेटा घायल है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात पार्वती विहार निवासी शशांक ढकरियाल बुलेट से अपने किसी परिचित को छोड़ने हल्द्वानी की ओर आ रहा था। दोनहरिया के पास बाइक सवार युवकों से उसकी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार राजपुरा निवासी 17 वर्षीय विनीत आर्य पुत्र रमेश आर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। एसटीएच पहुंचाने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल शशांक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शशांक के पिता जगदीश ढकरियाल बागेश्वर जिले में कोतवाल हैं।