Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराया जाए। मास्क न पहनने वालों और कोविड गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती की जाए। प्रदेश में शादियों में अब सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने शादियों में शामिल मेहमानों की संख्या में कटौती करने का फैसला लिया है। प्रदेश में हो रही शादियों में अब सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे। कहा कि विवाह समारोह में सुनिश्चित किया जाए कि कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन हो।


Leave a Comment