Report ring desk
हल्द्वानी। भीमताल के धारी ब्लॉक के पास दुदली में वन विभाग ने एक गुलदार को पकड़ लिया है। लेकिन हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना गुलदार अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है। कमलुवागांजा के बाद आरटीओ रोड के सत्या विहार क्षेत्र में रात के समय रिहायशी इलाके में गुलदार की मूवमेंट देखी गई। जिसकी चलते लोगों के मन में भय बना हुआ है। लोग अपने बच्चों को घर के बाहर भी नहीं भेज रहे तो वही शाम के समय पंचायत घर के पास हरिपुर जमन सिंह गांव की तरफ विनोद बिष्ट नाम के एक व्यक्ति के ऊपर गुलदार में झपटा मारने की कोशिश की लेकिन वह बाल बाल बच गए,पिछले दो दिन में गुलदार ने दो पालतू कुत्तों को मारा है।
![अब हल्द्वानी में भी गुलदार की मूवमेंट, लोगों में दहशत 5 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![अब हल्द्वानी में भी गुलदार की मूवमेंट, लोगों में दहशत 6 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)