-परिवहन विभाग सरकारी स्कूलों में रोड सेफ्टी कॉर्नर स्थापित करेगा
अल्मोड़ा। सरकारी स्कूलों के अब अब खेल-खेल में सडक़ सुरक्षा के नियम सीखेंगे। राज्य के अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के सरकारी स्कूलों में परिवहन विभाग रोड सेफ्टी कॉर्नर स्थापित करेगा। इससे विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ेगी। पहले चरण में अल्मोड़ा के चार स्कूलों में इसकी शुरुआत की गई है। परिवहन विभाग ने ट्रायल के रूप में अल्मोड़ा जिले के चार स्कूलों प्राथमिक विद्यालय स्यालीधार, प्राथमिक विद्यालय फलसीमा, प्राथमिक विद्यालय कठपुडिय़ा, प्राथमिक विद्यालय द्वारसों में रोड सेफ्टी कॉर्नर स्थापित किए जा चुके हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के मकसद से अब परिवहन विभाग ने पहल शुरू की है। अब सीखने के लिए बेहतर समझ विकसित करने में खास मानी जाने वाली बाल अवस्था का सहारा लिया जा रहा है। विभाग की ओर से स्कूलों में शुरू किए जाने वाले रोड सेफ्टी कॉर्नर के माध्यम से विद्यार्थी को यातायात नियमों की जानकारी रचनात्मक और संवादात्मक तरीकों से दी जाएगी। स्कूलों में विद्यार्थी के लिए सडक़ सुरक्षा को लेकर रचनात्मक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। दीवारों पर पेंटिंग के जरिए गुड समैरिटन कानून, हिट एंड रन मामलों की जागरूकता, सडक़ पर चलने के 10 स्वर्णिम नियम, रोड साइन और सुरक्षित चलने के तौर-तरीकों को दर्शाया जाएगा। इस पहल से बच्चों को नियमों का ज्ञान होगा और वह अपने अभिभावकों एवं आस पास के लोगों को भी जागरूक करेंगे।


Leave a Comment