शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड में एक और महत्वाकांक्षी योजना तैयार करने जा रही है
देहरादून। उत्तराखण्ड में अब माध्यमिक स्तर के छात्रों को भी आठवीं कक्षा तक के छात्रों की तरह यूनिफार्म, जूता और बैग की सुविधा मिल सकती है। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के बाद शिक्षा विभाग एक और महत्वाकांक्षी योजना तैयार करने जा रही है। इसका खाका तैयार कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखा गया है। यदि यह योजना लागू होती है तो राज्य के सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 से 12वीं तक के करीब 2.5 लाख से ज्यादा छात्र- छात्राओं को इसका फायदा मिल सकता है।
मालूम हो कि उत्तराखण्ड के सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले आठवीं कक्षा तक के बच्चों को किताबों के साथ ही यूनिफार्म, जूते और बैग नि:शुल्क दिए जाते हैं। दो वर्ष पहले तक आठवीं तक के बच्चो को ही नि:शुल्क किताबें मिलती थी और माध्यमिक स्तर पर आरक्षित वर्ग के छात्रों केा किताबें मिलती थीं। अब सरकार की ओर से दो साल से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को नि:शुल्क किताबें दी जा रही हैं। अब यदि 12वीं तक के छात्रों को यूनिफार्म के साथ, जूते, बैग भी मिलते हैं तो छात्रों को ड्रेस के लिए सालाना 600 रुपए, जूतों और बैग के लिए 400-400 रुपए देने का प्रस्ताव है। इसके लिए पैसा डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के खाते में जमा किया जाता है।


Leave a Comment