– यूकॉस्ट चलाएगा लैब ऑन व्हील कार्यक्रम
देहरादून। अब गांव के दूर दराज इलाकों के विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चे भी विज्ञान का प्रयोग करना सीख सकेंगे। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) इसके लिए लैब ऑन व्हील कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसके तहत पहली बार प्रदेश के हर जिले में यूकॉस्ट की लैब का सामान से सजी मोबाइल वैन जाएगी।
जानकारी के मुताबिक अब प्रदेश के हर जिले में एक मोबाइल वैन संचालित की जाएगी। इस वैन में वैज्ञानिक प्रयोगों से जुड़े हुए सभी उपकरण उपलब्ध रहेंगे। वैन के साथ एक विशेषज्ञ टीम भी रहेगी। यह टीम दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचकर बच्चों को विज्ञान के प्रयोग सिखाएगी और विज्ञान के चमत्कार बताएगी।
यूकॉस्ट का मानना है कि इससे बच्चों के भीतर वैज्ञानिक सोच विकसित होगी। विज्ञान के क्षेत्र में उन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा भी मिलेगी। प्रदेश के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में ऐसे कई विद्यालय हैं जहां प्रयोगशालाएं तो हैं लेकिन उनमें इतने उपकरण नहीं हैं कि जिससे बच्चे विज्ञान को समझ सकें। कई विद्यालयों में तो बच्चे विज्ञान के प्रयोग भी नहीं कर पाते। इस कमी को दूर करने के लिए ही यूकॉस्ट लैब्स ऑन व्हील कार्यक्रम शुरू कर रहा है।