भीमताल। शिक्षा विभाग ने नैनीताल जनपद के 25 निजी स्कूलों को मनमाने ढंग से महंगी किताबों को खरीदने का दबाव बनाने, प्रवेश शुल्क लेने और एक ही दुकानदार से किताबें खरीदने को लेकर परेशान करने पर कारण बताओ नोटिस दिया है। विभाग की ओर से नोटिस देने के साथ संबंधित स्कूल संचालक का पक्ष लेने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल ने कहा कि 25 निजी स्कूलों की ओर से शिक्षा के नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस भेजने की कार्यवाही की है। जायसवाल ने कहा कि निजी निजी स्कूलों की ओर से महंगी किताबें खरीदने के लिए दबाव बनानेए एक दुकानदार से ही किताबें खरीदने के लिए कहने और प्रवेश शुल्क लेने पर स्कूल संचालकों से जबाव तलब किया है। सीईओ ने कहा कि पक्ष जानने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

