Report ring desk
देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्रालय के राज्यों के बीच आवाजाही खोलने के निर्देश के बाद भी राज्य सरकार ने इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र के अध्ययन और उत्तराखंड की परिस्थितियों को देखकर ही आवाजाही खोलने पर कोई फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने हाल में सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर राज्यों के बीच आवाजाही खोलने के निर्देश दिए थे। उत्तराखंड में अब भी बाहरी राज्यों से आने वालों को लेकर मूवमेंट फ्री नहीं है। इस संबंध में सीएम ने कहा कि पत्र के अध्ययन व राज्य की परिस्थितियों के अनुरूप आगे फैसला लिया जाएगा।