हल्द्वानी। गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गयी। बुधवार की सुबह दोनों के शव बरामद हुए हैं।
हल्दुचौड़ के बकुलिया मोटा हल्दु निवासी कक्षा 9 का छात्र अंकित भौरियाल पुत्र दीवान सिंह व किशनपुर शकुलिया, मोती नगर का कक्षा 10 का छात्र कृष सिंह दानू पुत्र दखन सिंह दानू लिटिल स्पाइल अकादमी के छात्र थे।
मंगलवार को स्कूल से आने के बाद दोनों एक साथ गौला नदी की तरफ गए थे। देर रात वापस न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह एसडीआरएफ की टीम के साथ परिवार वाले जब सुबह छह बजे हल्दू चौड़ के निकट नदी के पानी से बने तालाब के पास पहुंचे तो कृष का शरीर उतराता हुआ मिला। टीम ने उसे बाहर निकाला। पांच घंटे तक छानबीन चलती रही। 11 बजे के करीब अंकित का शव भी तालाब के नीचे से बरामद हुआ है। दोनों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।


Leave a Comment