Report ring desk
देहरादून। दून की बेटी निधि बिष्ट एयर फोर्स में उड़ान भरने को तैयार है। 19 जून को वह हैदराबाद स्थित एयर फोर्स एकेडमी से पासआउट होकर फ्लाइंग आफिसर बनेंगी।
निधि ने वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) से स्नातकोत्तर व पीएचडी की। उनके पास वानिकी अनुसंधान के रूप में करियर बनाने का सुनहरा अवसर था लेकिन उन्होंने सेना में जाने का फैसला लिया। निधि एयर फोर्स कामन एडमिशन टेस्ट (एफकैट) पास किया और पिछले साल अगस्त में वह 11 माह के प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद चली गईं।

निधि का जन्म वर्ष 1996 में पौड़ी के अस्वालस्यूं क्षेत्र महड़ गांव में हुआ। उनकी मां ऊषा बिष्ट गृहणी हैं और पिता अनिल बिष्ट निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं।
उनकी प्रारंभिक शिक्षा श्रीनगर स्थित चौरास के सैंजो स्कूल हुई। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई देहरादून के डीएवी पब्लिक स्कूल से की। दिल्ली विवि से स्नातक करने के बाद एफआरआइ से स्नातकोत्तर और पीएचडी की।

