Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू में सरकार ने बड़ी राहत दी है। नई गाइड लाइन के अनुसार अब दुकानें बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार (9, 11, 14 जून )को सुबह आठ से पांच बजे तक खुलेंगी। हालांकि, मॉल और सिनेमाहॉल बंद रहेंगे। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी दी है। एक हफ्ते का कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने के बाद से सरकार ने एसओपी में तीन बार संशोधन कर दिया है।
इससे पहले सोमवार को जारी एसओपी में भी कुछ राहत दी गई थी, जिसके तहत खाद्य पैकेजिंग समेत 20 व्यवसायों से संबंधित दुकानों को अब आठ व 11 जून को सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खोलने की छूट दी गई है। इसके अलावा व्यापारियों की सुविधा के मद्देनजर गोदामों में चौबीस घंटे माल वाहक वाहनों से सामान की लोडिंग, अनलोडिंग की अनुमति दी गई है। बाजार खोलने का व्यापारियों के दबाव को देखते हुए इस बार सरकार ने व्यापारियों को बड़ी राहत दी है।