टनकपुर । टनकपुर कोतवाली से लगे ग्राम नायकगोठ में सोमवार की देर रात पालतू कुत्ते को लेकर कहासुनी में खनन व्यवसायी को भतीजे ने तमंचे से गोली मार दी। दूसरा फायर हवा में झोंक कर मौके से फरार हो गया। रात में फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने बाहर निकलकर देखा तो खनन व्यवसायी दीपक सिंह बरामदे में लहूलुहान पड़े हुए थे। परिजन और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल दीपक सिंह को तत्काल उपचार के लिए टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।सोमवार की देर रात करीब 11 बजे नायकगोठ गांव निवासी 39 वर्षीय दीपक सिंह उर्फ विट्ठल पुत्र जोत सिंह को उनके घर में ही उनके सगे भतीजे ने गोली मार दी।
चाचा को गोली लगने के बाद वह एक राउंड हवाई फायर कर फरार हो गया। बताया जाता है कि घटना से कुछ समय पहले पालतू कुत्ते को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। कुछ देर बाद ही भतीजे ने देसी तमंचे से चाचा पर फायर झोंक दिया।