Report ring desk
हल्द्वानी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुुलिस ने जेल के मुख्य बंदीरक्षक सहित चार बंदीरक्षकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बंदीरक्षकों की पिटाई से विचाराधीन बंदी की मौत हो गई थी।
ऊधमसिंह नगर जिले के कुंडेश्वरी, काशीपुर निवासी भारती के पति प्रवेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे तीन मार्च को हल्द्वानी जेल में दाखिल किया गया। छह मार्च को कुंडेश्वरी पुलिस ने भारती को सूचना दी कि उसके पति प्रवेश की बीमारी से मौत हो गई है। 13 मार्च को जेल से छूटे राहुल श्रीवास्तव ने भारती को बताया कि बंदीरक्षकों ने प्रवेश की पिटाई की थी।
उनकी पिटाई से प्रवेश की मौत हो गई। भारती ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस से शिकायत की मगर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर मंगलवार को सीजेएम ने मुख्य बंदीरक्षक देवेंद्र यादव, बंदीरक्षक कृति नैनवाल, देवेंद्र रावत और हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया। कोतवाली पुलिस ने मुख्य बंदीरक्षक सहित चारों लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।


Leave a Comment