Report ring desk
हल्द्वानी । मुनस्यारी के शिवराज सिंह ने एनडीए परीक्षा में टॉप किया है। वह सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र रहे हैं। यूपीएससी ने 16 अप्रैल 2023 को एनडीए, एनए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। साक्षात्कार के बाद अब यूपीएससी ने परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिनका चयन एनडीए के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स शाखा के 151 वें और एनए के 113वें कोर्स के लिए हुआ है। उनकी सफलता पर मनस्यारी में खुशी का माहौल है। इसके लिए लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
एनडीए परीक्षा में सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल नैनीताल उत्तराखंड के वर्ष 2022 बैच के छात्र शिवराज सिंह पछाई ने टॉप किया है। मुनस्यारी निवासी शिवराज सिंह के पिता भगत सिंह पछाई सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। शिवराज ने 2015 से 2022 तक सैनिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण की। वह विद्यालय के कप्तान रहने के साथ खेल में बेहतर खिलाड़ी होने के साथ एक अच्छे वक्ता भी हैं।