Uttarakhand DIPR
WhatsApp Image 2024 07 24 at 18.48.56

सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उठाई मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग

हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा सदन के शून्य काल में नैनीताल उधम सिंह नगर सहित हरिद्वार और देहरादून के लिए मेट्रो ट्रेन चलाई जाने की मांग रखी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री भट्ट ने लोकसभा सदन में शून्य काल में अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल उधम सिंह नगर में मेट्रो ट्रेन संचालित किए जाने का प्रश्न उठाते हुए कहा कि पर्यटन, तीर्थाटन, लोकल व्यवसाय सहित लोकहित के लिए काठगोदाम-हल्द्वानी-रामनगर-काशीपुर-बाजपुर- जसपुर – गदरपुर- दिनेशपुर -रूद्रपुर -लालकुआं.-किच्छा.- नानकमत्ता-सितारगंज.-खटीमा .- टनकपुर के लिए मेट्रो ट्रेन चलाया जाना आवश्यक है। भट्ट ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में मेट्रो शुरू हो चुकी है उत्तराखंड में राज्य बने दो दशक के बाद भी तराई के क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन चलाई जाने की मांग तेजी से उठी है उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मेट्रो ट्रेन चलाई जाने की मांग की है। साथ ही भट्ट ने हरिद्वार.-ऋषिकेश.-रुड़की.-देहरादून. विकास नगर क्षेत्र में भी मेट्रो ट्रेन संचालित करने की मांग की।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top