हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक महिला अपनी दस साल की बेटी को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। महिला की जिस व्यक्ति के साथ गई है वह उसके पति का दोस्त बताया जाता है। पति ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में इसकी तहरीर दी है।
पुलिस ने पति की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने महिला और उसकी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। महिला की उम्र करीब 40 साल है, उसकी दस साल की बेटी भी है।
पति ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी उसके दोस्त के साथ गई है। पति का कहना है कि उसकी बेटी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। महिला का एक बेटा भी जिसे वह पति के पास ही छोड़कर गई है।
पति ने पुलिस को बताया कि वो मजदूरी करता है। वह पत्नी और दो बच्चों के साथ हल्द्वानी में किराए के कमरे में रहता है। उसकी पत्नी भी होटल में काम करती है। 28 जून को वह बेटी के साथ रोज की तरह काम पर निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी।
उसने पत्नी और बेटी को कई जगह पर खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने पत्नी व बेटी की गुमशुदगी दर्ज कर दी है। पुलिस के अनुसार रोडवेज बस अड्डे पर आखिरी बार महिला और उसकी बेटी देखी गई थी, जो कि टेंपो में सवार होकर वहां पहुंचे थे।


Leave a Comment