शादी से पहले ही अपने होने वाले दामाद के साथ एक महिला फरार हो गई। बताया जा रहा है कि महिला घर में शादी के लिए रखे जेवरात और रुपए लेकर दामाद के साथ फरार हो गई। परिजन और पुलिस दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं। गायब हुई महिला की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है।
यह चौंका देने वाला मामला प्रदेश के अलीगढ़ का है, जहां एक व्यक्ति की बेटी की शादी 17 अप्रैल को होनी थी। मगर शादी से 9 दिन पहले ही दुल्हन की मां अपने होने वाले दामाद के साथ अचानक गायब हो गई। बेटी ने बताया कि उसकी मां घर से करीब 3 लाख रुपए और जेवरात लेकर भागी हैं। बेटी का यह भी कहना है कि उसकी मां ने घर में कुछ भी नहीं छोड़ा है। वह पाई-पाई लेकर अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गईं है।
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला की बेटी ने बताया है कि शादी से करीब एक महीने पहले ही उसके होने वाले पति ने एक फोन भेजा था। लेकिन उस फोन से उसकी मां ही अपने होने वाले दामाद से देर तक बातें करने लगी थी। इसी बीच मां अचानक घर से गायब हो गई। यूपी पुलिस को दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में रुद्रपुर में मिली है। बताया जा रहा है कि महिला का होने वाला दामाद उत्तराखंड के रुद्रपुर में ही नौकरी करता है।


