By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
प्रखण्ड अन्तर्गत बेलखण्डी में तेल एवं उत्तेई नदियों के पावन संगम स्थल, जहां पर कि प्राचीन शिव मन्दिर भी स्थित है, पर सम्भावित बाढ़ के ख़तरे के मद्देनज़र बचाव हेतु पूर्वाभ्यास गतिविधि को अंज़ाम दिया गया, जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के उप-कमाण्डेन्ट उपेन्द्र प्रसाद सिंह, केसिंगा विकासखंड अधिकारी प्रफुल्ल ओडू तथा अग्निशमन अधिकारी अनिल मिश्र के तत्वावधान में आपदा के समय बचाव एवं फ़ौरी राहत प्रदान करने सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया।
![बेलखण्डी में तेल-उत्तेई नदियों के संगम स्थल पर किया मॉक- ड्रिल 9 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा एनडीआरएफ निरीक्षक मनोरंजन महांती, उप-निरीक्षक विष्णुप्रसाद बेहेरा, सत्यव्रत बेहेरा एवं विनय कुमार ने भाग लिया एवं बेलखण्डी सरपंच झसनेत्री भोई, जीपीईओ सरोज प्रधान तथा ज़िला योजना अधिकारी आशुतोष महांती भी उक्त मॉक-ड्रील के साक्षी बने।
ज्ञातव्य है कि अगस्त 2019 में तेल एवं उत्तेई नदियों के इस संगम स्थल पर आयी भयंकर बाढ़ में बचाव कार्य के दौरान हुये हादसे में केसिंगा थाना प्रभारी सहित कुछ लोग बाल-बाल बचे थे, उसी घटना के मद्देनज़र ख़ास तौर पर यह गतिविधि आयोजित की गयी।
![बेलखण्डी में तेल-उत्तेई नदियों के संगम स्थल पर किया मॉक- ड्रिल 11 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![बेलखण्डी में तेल-उत्तेई नदियों के संगम स्थल पर किया मॉक- ड्रिल 12 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)