Report ring desk
हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कारोबारी का शव सिंचाई नहर से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने परिजनों की मदद से मृतक की शिनाख्त की। जिसके बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया।
काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार नैनीताल रोड स्थित पालीशीट निवासी 43 वर्षीय संतोष कुमार बहुगुणा की हाईडिल गेट के पास इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है। 13 सितंबर की शाम दुकान बंद करने बाद से वह घर नहीं लौटे। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान सीसीटीवी चेक करने पर संतोष चम्बल नहर के आसपास नजर आए थे।
![लापता कारोबारी संतोष बहुगुणा का शव सिंचाई नहर से बरामद 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
थोड़ी दूर पर उनकी स्कूटी भी मिल गई। तब पुलिस और स्थानीय लोगों ने भी आशंका जताई कि कारोबारी नहर में गिर गये ही होंगे। इसलिए गुरुवार को सिंचाई नहर में उन्हें तलाशने की काफी कोशिश भी की गई। मगर कुछ पता नहीं चला।
शुक्रवार को फिर खोजबीन शुरू की गई। काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि आरटीओ चौकी से कुछ दूरी पर सुबह एक शव नहर में अटका मिला था। जिसकी शिनाख्त लापता कारोबारी संतोष बहुगुणा के तौर पर की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
![लापता कारोबारी संतोष बहुगुणा का शव सिंचाई नहर से बरामद 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![लापता कारोबारी संतोष बहुगुणा का शव सिंचाई नहर से बरामद 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)