रामनगर। नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद गर्भवती होने का मामला सामने आया है। गर्भवती छात्रा ने एक नवजात को रामनगर के एक अस्पताल में जन्म दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर कोतवाली के एसएसआई मो. यूनुस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पूर्व गांव का एक युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उससे शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने शिकायत करने पर उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों को बेटी के उत्पीडऩ का पता तब चला, जब उन्हें पता चला कि वह गर्भवती है।
बताया जा रहा है कि रामनगर के एक अस्पताल में छात्रा की प्री.मेच्योर डिलीवरी हुई, डिलीवरी के दौरानबच्चे की मौत हो गई। आरोपी की तलाश की जा रही है।


Leave a Comment