Report ring desk
ऋषिकेश। एक ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर फाटक पर सुमित रस्तोगी की ज्वैलरी शॉप है। शनिवार की सुबह वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे हुए थे और शटर भी कुछ खुला हुआ था। दुकान के अंदर सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। चोर दुकान से नगदी और लाखों के जेवर उड़ा ले गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसमें रात्रि करीब दो बजे एक व्यक्ति दुकान में चोरी करता नजर आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।