ऋषिकेश । लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में हिल बाईपास मार्ग पर मोनी बाबा तिराहे के समीप मंगलवार तड़के हाथी ने मैक्स वाहन पर हमला कर दिया। इसमें वाहन चालक घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। चालक बिजनौर निवासी था।
मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे मोनी बाबा तिराहे के पास हाथी ने मैक्स वाहन पर हमला कर दिया, जिससे चालक घायल हो गया। चालक को स्थानीय लोगों की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
बताया जाता है कि यूपी के बिजनौर के पायल कॉलोनी निवासी सतेंद्र उर्फ सोनू नीलकंठ महादेव की ओर सवारियों को छोड़ने जा रहा था, लेकिन मोनी बाबा तिराहे के पास हाथी ने वाहन पर हमला कर दिया था। बताया, चालक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।


