Report ring desk
हल्द्वानी। भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र में मेजर की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर जान दे दी। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मूल रूप से पछतोली हैड़ाखाल नैनीताल निवासी सुरेंद्र सिंह मेहता मेरठ में मेजर पद पर तैनात हैं। उनकी 45 वर्षीय पत्नी मीरा दो बच्चों के साथ आवास विकास कॉलोनी में रहती थीं। जबकि एक बेटी दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है।
सोमवार की शाम चार बजे मीरा ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर स्वजन उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल लाए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।