Uttarakhand DIPR
aaaakja1

आओ मनाए मिलकर जश्न आजादी का…

खबर शेयर करें

By Harish

आओ मनाए मिलकर
जश्न आजादी का
जश्न तिरंगे को
सम्मान, स्वाभिमान व
गौरव दिलाने का,

कल तक जो थे गुलाम
न थी आज़ादी और न ही
स्वाभिमान से जीने देते
आज देखो कैसे
बढ़े कदम खुद को, देश को,
इस धरा को गुलामी से
निजात दिलाने को,

कभी इन्होंने हमें
जानवर समझा
हमें ही लूटा
आज ही के दिन
भागे ये सरपट
जब सच्चे हिंदुस्तानियों का
गुस्सा इन पर फूटा,

इस आज़ादी के पथ पर
जन्मे अनेक,
कभी महात्मा गांधी
जिन्होंने सत्य की
राह अपनाई
इन गोरों से भारत वर्ष को
स्वतंत्रता दिलाई,

aaaakja

कभी जन्मे वीर सपूत
भगत सिंह से
जो लड़े अपनी आज़ादी को
उनके बढ़े कदम
गोरों की बर्बादी को
इंकलाब जिंदाबाद की गूँज
और अंग्रेजों में खौफ़
इनसे पनपा था,
ऐसा एक वीर
सदियों में जन्मा था,

dl2

कभी सदियों में जन्मी
वीरांगना ऐसी
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसी वाली रानी थी
लक्ष्मी बाई नाम था जिनका
गोरों के खिलाफ
युद्ध छेड़,

स्वतन्त्रता में योगदान
दिया था जिन्होंने
बिजली सी चमक थी
तेज तलवार ,
और संग में तीर, धनुष,
कृपाण, कटार ,,

हरीश, हरदा पहाड़ी

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top