अल्मोड़ा। द्वाराहाट के पिनोली गांव की एक युवती गुलदार के हमले से बाल बाल बच गई। गुलदार ने युवती के पैर पर पंजा मारकर उसे घायल कर दिया। गनीमत रही कि युवती की जान बच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक द्वाराहाट के पिनोली गांव की युवती रितु रौतेला पुत्री पूरन सिंह रौतेला रोज की तरह अपनी बकरियों को खोलने के लिए गौशाला में गई, तभी घात लगाए गुलदार ने बकरी पर हमला कर दिया, गुलदार के हमले से रितु के पैर में भी गुलदार ने अपना पंजा गड़ा दिया। जिसमें वह घायल हो गई। गुलदार के हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।


Leave a Comment