Report ring desk
टिहरी। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक में रविवार रात सात साल की बच्ची को गुलदार ने निवाला बना लिया।
नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्रामसभा साल दोगी के पीपल सारी तोक में बीती रात 9 :30 बजे मुकेश रावत की सात वर्षीय पुत्री स्मृति शौच के लिए आंगन में आयी थी। इसी बीच गुलदार उसे उठा ले गया। । ग्रामीणों ने उसकी काफी खोजबीन की। बालिका का शव घर से लगभग 700 मीटर दूर जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है कि उन्होंने वन विभाग से नरभक्षी गुलदार को मारने की मांग की है ।