हल्द्वानी। गौलापार चोरगलिया जिला पंचायत सीट से लीला बिष्ट ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी अनीता बेलवाल को हराया है। लीला की जीत के बाद उनके समर्थकों भारी उत्साह है। इस सीट पर करीबी मुकाबला माना जा रहा था। लेकिन यह लीला बिष्ट ने भारी मतों से जीत दर्ज की।


Leave a Comment