By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु ज़ारी दिशा-निर्देशों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने एवं नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु स्थानीय तहसीलदार, नगरपालिका तथा पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चलाई जा रही विशेष मुहिम श्रृंखला के तहत आज बुधवार को पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर मास्क न पहनने अथवा सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों से कुल सात हज़ार दो सौ रुपये बतौर ज़ुर्माना वसूले गये।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार गंडाराम खमारी, पालिका प्रशासक सिध्दार्थ पटनायक के साथ पुलिस इंस्पेक्टर शरतचंद्र दास अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैद थे। नवभारत से अनौपचारिक बातचीत के दौरान सिध्दार्थ पटनायक ने बतलाया कि प्रशासन का मक़सद किसी पर अर्थ-दण्ड लगाना नहीं, अपितु प्राथमिकता इसी बात की होती है कि स्थिति के प्रति लोगों को अधिक जागरूक बनाया जाये, ज़ुर्माना अथवा अर्थ-दण्ड तो महज़ नियमों की निरन्तर अनदेखी करने वालों पर आयत होता है।